छपरा: कालाजार तथा फैलेरिया उन्मूलन के लिए ग्रामीण चिकित्सको का एक दिवसीय प्रशिक्षण

0

छपरा: पानापुर पीएचसी के सभागार में कालाजार एवं फाइलेरिया रोग के उन्मूलन को लेकर चलाए जा रहे अभियान की सफलता के लिए ग्रामीण चिकित्सकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. कुमार गौरव के के देख रेख में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षक के रुप में उपस्थित अखिलेश्वर पाण्डेय ने कहा कि सरकार कालाजार एवं फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर कृतसंकल्पित है। इसको लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने ग्रामीण चिकित्सकों से इसमें सहयोग करने की बात कहते हुए कहा कि क्षेत्र में बुखार पीड़ित ब्यक्ति जिसको पंद्रह या उससे अधिक दिनों से बुखार की समस्या हो उसे चिन्हित करे यहां उसका समुचित विकास जांच व इलाज मुहैया कराई जाएगी साथही उसको 7100 सौ रुपये का प्रोत्साहन राशि भी दिया जाएगा। इस मौके अमितेश कुमार, नसाब आलम सहित कई लोग उपस्थित थे।