छपरा: नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों का शुक्रवार को शपथ ग्रहण हुआ। जिसके बाद उपमुखिया व उपसरपंच का भी चुनाव हुआ। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रशान्त कुमार ने बताया कि नगरा पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ हुआ। जिमसें मुखिया व वार्ड सदस्यों का शपथ हुआ, फिर उपमुखिया का के लिए दो वार्ड सदस्य ने नामांकन किया। जहां वार्ड नौ की रामकिशोर सिंह के पत्नी उमरावती देवी व वार्ड 12 के सूरज कुमार साह नामंकन किया।
जिसमें सूरज कुमार साह को 13 व उमरावती देवी छह व दो वोट रद्द हो गए। इस तरह सूरज कुमार साह ने सात वोट से जीत कर उपमुखिया बने। उधर सरपंच व पंच सदस्यों का भी शपथ ग्रहण हुआ और फिर उपसरपंच का चुनाव हुआ, जहां अनिल कुमार शर्मा ने अपना नामांकन किया। जिसके बाद बीडीओ ने अनिल कुमार शर्मा को निर्विरोध उपसरपंच घोषित कर दिया। जिसके बाद बीडीओ द्वारा जीते हुए उपमुखिया व उपसरपंच का सर्टीफिकेट दिए। इस मौके पर प्रक्षेक वरीय उप समाहर्त्ता चांदनी सुमन, जयकिशोर प्रसाद समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।