सिवान: कल धूमधाम से मनेगा राणी सती शरद का 33 वां महोत्सव

0

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के श्रद्धानंद बाजार स्थित काली दुर्गा मार्केट में शुक्रवार को राणी सती शरद का 33 वां महोत्सव मनाने की जानकारी प्रेसवार्ता के माध्यम से दी गई। बताया गया कि श्रीनारायण मंडल द्वारा होने वाले महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है। महोत्सव का आयोजन 26 दिसंबर को होगा। कार्यक्रम के दौरान कोलकाता से आए केशव मधुकर और पंजाब से आये मयंक अग्रवाल गीत-संगीत से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसकी सफलता के लिए समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि राणी दादी शरद महोत्सव का मुख्य आकर्षण फूलों से अभिषेक के अलावा गजरा उत्सव, चुनरी उत्सव, छप्पन भोग आदि होगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पूजा समिति के द्वारा 33 वां वर्ष होने के कारण भव्य आयोजन की जा रही है। आयोजन समिति के राजीव कुमार झुनझुन वाला ने बताया कि 26 दिसंबर को प्रात: छह बजे श्री दादी मंदिर फतेहपुर से विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह शोभा यात्रा फतेहपुर से शुरू होकर अस्पताल रोड होते हुए जेपी चौक होकर थाना रोड़, सब्जी मार्केट होते हुए श्रद्धानंद बाजार पहुंचेगी। उसी दिन 11 बजे दिन से दादीजी का मंगल पाठ विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुरू की जाएगी। मौके पर आनंद कुमार गोल्यान, सुनील अग्रवाल, संतोष तुलस्यान, प्रिंस झुनझुनवाला, रबी नागलिया, दीपक केजरीवाल, गोलू गोल्यान, अनिल चौधरी, आलोक कुमार झुनझुनवाला आदि मौजूद थे।