पुलिस पर लापरवाही बरतने और सांठगांठ करने का है आरोप
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के कोढ़वालिया गांव में शुक्रवार की देर रात शराब कारोबारियों और ग्रामीणों में झड़प हो गई। इस दौरान ग्रामीणों ने शराब ला रहे कारोबारियों से शराब लूट ली। वहीं ग्रामीणों द्वारा शराब कारोबारियों को भी पकड़ने की कोशिश की गई। शराब कारोबारी भागने में सफल रहे। जबकि ग्रामीणों ने शराब कारोबारियों की स्कूटी, उनका शॉल, हेलमेट और सामान छीन लिया। पुलिस को इसकी सूचना तब मिली जब शनिवार की सुबह राहगीरों ने अज्ञात स्कूटी को दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूटी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष दशरथ सिंह, एएसआई प्रमोद तिवारी, एएसआई जयलाल राम ने स्थानीय ग्रामीणों से भी घंटों पूछताछ की और उनकी निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी की। ग्रामीणों का कहना था कि रात में किन लोगों द्वारा शराब की लूट की गई है। इसका उन्हें कोई जानकारी नहीं है। पुलिस का कहना है कि वाहन मिलने के बाद इसके ऑनर और शराब कारोबारियों की पहचान की जा रही है।