11 केंद्रों पर हाेगी पुलिस अवर निरीक्षक व परिचारी की प्रारंभिक परीक्षा

0
  • 13976 अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल
  • 02 पालियों में आयोजित होगी परीक्षा
  • परीक्षा हाल में मोबाइल सहित इलेक्ट्रानिक गैजेट ले जाने पर रहेगी पाबंदी

परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा पुलिस अवर निरीक्षक और प्रारक्ष अवर निरीक्षक पदों की भर्ती के लिए 26 दिसंबर को प्रारंभिक लिखित परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में कुल 11 केंद्र बनाए गए हैं। जहां 13 हजार 976 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा कोे लेकर संबंधित पदाधिकारियों काे आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। इसको लेकर जिलाधिकारी ने संयुक्त आदेश में हर हाल में स्वच्छ व कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया है। साथ ही किसी भी तरह की गड़बड़ी पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। जानकारी के अनुसार परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित होगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रवेश पत्र के साथ पहचान पत्र ले जाना होगा अनिवार्य

अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र के साथ कोई एक पहचान पत्र लेकर परीक्षा देने जाना होगा। परीक्षार्थियों को पेन, एडमिट कार्ड व आईडी प्रूफ के अतिरिक्त कुछ भी नहीं ले जाना होगा। परीक्षा हाल में माेबाइल सहित कैलकुलेटर, औजार बाक्स, एटीएम कार्ड आदि समेत किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक सामान ले जाने पर पूरी तरह से राेक रहेगी। वहीं महिला अभ्यर्थियों को हेयर क्लिप, हेयर बैंड, आदि पर भी रोक रहेगी। परीक्षा की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। एसडीओ व एसडीपीओ को यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है। ताकि परीक्षार्थियों को ससमय परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में किसी प्रकार की बाधा ना पहुंचे।

दो सौ अंकों के पूछे जाएंगे वस्तुनिष्ठ प्रश्न

प्री लिखित परीक्षा में सभी सवाल वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल दो सौ अंकों के प्रश्न पत्र को हल करने क लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया है। जानकारी के अनुसार कुल सौ प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न सामान्य ज्ञान व समसामयिक विषयों से संबंधित होंगे।

किस केंद्र पर कितने परीक्षार्थी

परीक्षा में कुल 13 हजार 976 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें पहली पाली में 6 हजार 988 तथा दूसरी पाली में 6 हजार 988 परीक्षार्थी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार संघमित्रा पब्लिक स्कूल कनिष्क विहार में 720, महाबीरी सरस्वती शिशु मंदिर महावीरपुरम में 576, महाबीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता में 624, राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय सह राजकीय इंटर कालेज में 250, जेडए इस्लामिया पीजी कालेज अहमद गनी नगर में 720, डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल कंधवारा में 900, ब्रजकिशोर डीएवी पब्लिक स्कूल में 400, दिल्ली पब्लिक स्कूल उखई में 600, डीएवी उच्च विद्यालय सह राजकीय इंटर कालेज में 850, वीएम हाईस्कूल महादेवा में 628 तथा डान बास्को हाईस्कूल वैशाखी में 720 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होेंगे।