बड़हरिया: कैफ एकेडमी सीवान ने जमाया विजेता कप पर कब्जा

0

विजेता टीम को एक लाख व उप विजेता को 30 हजार नकद मिला

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के खेल मैदान में आयोजित बाबा साहब गांधी मजहरुल हक सद्भवाना क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच कैफ एकेडमी सीवान व एयर इंडिया देवरिया के बीच खेला गया। जिसमें कैफ एकेडमी सीवान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 में 9 विकेट के नुकसान पर 211 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी एयर इंडिया देवरिया की टीम 17.1 ओवर में 152 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह कैफ एकेडमी सीवान ने 59 रन से फाइनल मैच को जीत कर विजेता कप पर कब्जा जमाया। मुख्य अतिथि मो. रईस खान ने विजेता टीम के कप्तान मनीष गिरी सहित टीम के खिलाड़ियों को एक लाख का नकद पुरस्कार सहित विजेता कप प्रदान किया। वहीं उप विजेता टीम को कप के साथ 30 हजार का पुरस्कार सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास यादव व डॉ. अशरफ अली ने संयुक्त रूप से दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मैन ऑफ दी सीरीज का पुरस्कार कैफ एकेडमी के खिलाड़ी तारिक जमील को दिया गया। जबकि मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार कैफ एकेडमी के खिलाड़ी राजा सिंह को दिया गया। जिन्होंने 6 छक्के व 4 चौके की मदद से 89 रन बनाया। बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार देवरिया के खिलाड़ी शुभम कुमार व बेस्ट बॉलर का पुरस्कार देवरिया के खिलाड़ी दिनेश यादव को दिया गया। इसके पहले मुख्य अतिथि मो. रईश खान, मुखिया प्रतिनिधि रहमतुल्लाह अंसारी, जिला पार्षद फजले अली, डॉ. विनोद सिंह, डॉ. अशरफ अली, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास यादव, आयोजक जकरिया खान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मौके पर अंपायर बीसीए स्टेट पैनल के राजेश यादव व अखलाख माही थे। स्कोरर टी अहमद पप्पू थे। मौके पर इश्तेयाक अहमद खान, तनवीर जकी, सरवर इमाम खान, संजय खान, शहादत खान, एलेक्स खान, फरदीन खान, मेराजुल खान, संतोष मांझी थे।