अपहरणकर्ता को भी पुलिस ने दबोच लिया
परवेज अख्तर/सिवान: जानकीनगर गांव से 22 दिसंबर को अपहृत स्कूली छात्र को पुलिस ने बेतिया से बरामद कर लिया है। पुलिस छात्र की सकुशल रिहाई के लिए गोपनीय तरीके से टास्क में जुटी रही। सीडीआर लोकेशन के आधार पर पुलिस अपहृत छात्र का पता लगाने के लिए घटना के बाद से कई जिलों में घूमकर खाक छानती रही। बरामदगी के लिए गोपालगंज, बेतिया, मोतिहारी व पटना पुलिस से सहयोग लिया गया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया की अपहृत छात्र को बेतिया नगर थाना क्षेत्र के बंगाली कॉलोनी से बरामद कर लिया गया है।
घटना को अंजाम देने वाले अपहरणकर्ता को भी दबोच लिया गया है। अपहरणकर्ता थाना क्षेत्र के जानकीनगर गांव के प्रभुनाथ ठाकुर का पुत्र धीरज ठाकुर है। पुलिस अपहर्ता से गहन पूछताछ कर रही है। इस घटना के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। इधर छात्र की सकुशल रिहाई से परिजन काफी खुश हैं। गांव के लोगों में भी खुशी का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की तत्परता से बच्चे को अपहर्ता के चंगुल से मुक्त करा लिया गया।
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














