सिवान शहर में प्रमुख तथा उप प्रमुख पद को लेकर दो पक्षों के समर्थक आपस में भिड़े, पुलिस ने चटकाईं लाठियां

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
पंचायतों में नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों को पद व गोपनीयता के साथ आजीवन शराब का सेवन नहीं करने की शपथ सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा ने दिलाई ।इसके साथ प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख पद का अप्रत्यक्ष निर्वाचन किया गया। सबसे पहले सदर प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख पद के लिए अभ्यर्थियों ने पहले नामांकन किया। सदर प्रखंड से प्रमुख पद के लिए निर्वाचन क्षेत्र संख्या सात से निर्वाचित प्रियंका देवी व निर्वाचन क्षेत्र संख्या तीन से आरती देवी ने अपना नामांकन किया। वहीं उप प्रमुख पद के लिए राजू यादव व हैदर अली ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन के बाद बैलेट पेपर के माध्यम से वोटिंग की प्रक्रिया पूरी कराई गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2021 12 27 at 8.54.51 PM

वोटिंग के बाद प्रमुख पद के लिए प्रियंका देवी व उप प्रमुख पद के लिए राजू यादव को जीत हासिल हुई। वहीं दूसरे चरण में बड़हरिया प्रखंड प्रमुख के लिए लैला खातून व रहीमा खातून ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान नामांकन के लिए प्रवेश करने के दौरान दोनों खेमा में विवाद हो गया। मुख्य द्वार पर ही विवाद बढ़ता देख पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग कर शरारती तत्वों को खदेड़ दिया। खबर प्रेषण तक बड़हरिया प्रखंड के प्रमुख और उप प्रमुख के चुनाव की प्रक्रिया जारी रही।

WhatsApp Image 2021 12 27 at 8.54.53 PM

दो पक्षों के समर्थक आपस में भिड़े, पुलिस ने चटकाईं लाठियां:

WhatsApp Image 2021 12 27 at 8.54.54 PM

जैसे ही सदर प्रखंड के लिए प्रमुख व उप प्रमुख पद का चुनाव संपन्न हुआ। इसके बाद दो पक्षों के समर्थक आपस में भिड़ गए। इसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। भीड़ को तीतर-बीतर करने के लिए पुलिस को लाठियां भी चटकानी पड़ीं। हालांकि इस बात का पता नहीं चल सका कि किन अभ्यर्थियों के समर्थक आपस में भिड़े थे, लेकिन चर्चाओं की मानें तो बड़हरिया प्रखंड प्रमुख के चुनाव को लेकर यह विवाद हुआ था। इस दौरान सदर एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय, सदर सीओ ज्ञानप्रकाश श्रीवास्तव, नगर थाना इंस्पेक्टर जयप्रकाश पड़ित,महादेवा ओपी प्रभारी विपिन कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

WhatsApp Image 2021 12 27 at 8.54.55 PM