पटना: अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले सीवान के पूर्व MLC टुन्ना जी पांडेय और उनके छोटे भाई, बड़हरिया से RJD विधायक बच्चा पांडेय के खिलाफ दरौली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। FIR उनके चचेरे भाई राजेश पांडेय ने दर्ज कराई है।
बताया जा रहा है कि उन्होंने करीब एक माह पहले दरौली थाने में दोनों के खिलाफ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने और घर में घुसकर चोरी का करवाने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया था। थानाध्यक्ष रीतेश कुमार मंडल ने बताया कि जांच के बाद दोनों पर FIR दर्ज कर ली गई। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है।
इन गंभीर धाराओं में दर्ज हुई है FIR
मंडल ने बताया, ‘दोनों भाइयों के खिलाफ IPC की धारा 457 और 380 के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट हुई है। जिन धाराओं में प्राथमिकी दर्ज हुई है उसमें अधिकतम 14 साल की सजा और घर चोरी करने या फिर उस पर कब्जा करने पर IPC की धारा 380 के तहत 7 साल की सजा या जुर्माना का प्रावधान है।’
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














