- कटे कनेक्शन की जांच के लिए टीम का हुआ गठन
- वगैर रुपये जमा किए बिजली जलाने पर एफआईआर
परवेज अख्तर/सिवान: शहर में बिजली कंपनी ने 19 बकाएदारों का कनेक्शन काटा है। वहीं 29 बकाएदारों को नोटिस दिया गया है। उन्हें दस दिनों के अंदर बकाया रुपये जमा करने को कहा गया। शहरी सहायक विद्युत अभियंता अभय मौर्य ने बताया कि शहर में डोर टू डोर डिस्कनेक्शन अभियान चलाया जा रहा है। शहरी के सेक्शन एक के जेई आफताब आलम के नेतृत्व में मंगलवार को ललन कॉम्प्लेक्स व बबुनिया रोड में नौ बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया है। जबकि दो लाख 70 हजार का बिजली बिल बकाया रखनेवाले 14 लोगों को नोटिस भी दिया गया है।
दूसरी ओर सेक्शन दो के जेई नागेन्द्र कुमार के नेतृत्व में हॉस्पिटल रोड, चिराई गली व गांधी मैदान के समीप स्थित मोहल्ले में डिस्कनेक्शन अभियान चलाया गया। इस दौरान चार लाख 75 हजार बकाया रखने वाले दस लोगों का कनेक्शन काटा गया है। जबकि तीन लाख 50 हजार का बिल बकाया रखनेवालों को नोटिस थमाया गया है। विद्युत कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर बिजली कम्पनी जिले में सघन डिस्कनेक्शन अभियान चला रही है।