बड़हरिया विधायक व उनके भाई पर चोरी की एफआईआर

0
FIR
  • 28 नवंबर को बहन ने राकेश को घर में चोरी की घटना की जानकारी दी
  • कागजात, आभूषण व कीमती कपड़े सहित कुल पचास लाख रुपये चोरी

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय व पूर्व एमएलसी टुन्न जी पांडेय के खिलाफ उनके चचेरे भाई ने घर में चोरी करने की दरौली थाने में शिकायत दर्ज करायी है। दोनों भाईयों पर लगे आरोपों की पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है। हालांकि यह मामला नवंबर महीने का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार नेतवार निवासी पीड़ित चचेरा भाई राकेश पांडेय ने पुलिस को बताया है कि वह मुंबई में रहकर नौकरी करता है। विगत कुछ महीने से एमएलसी उसकी जमीन हड़पना चाहते हैं, इसे लेकर उन्होंने मोबाइल फोन पर हत्या कर देने की धमकी भी दे चुके हैं। जिसके डर से घर पर कोई नहीं रहता है और घर में ताला लगा रहता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इधर उसके घर में जाने का रास्ता भी बंद कर दिया गया है। 28 नवंबर को जब उसकी बहन अनाज बंटवाने घर पर गयी तो पाया कि घर से करीब पचास लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली गयी है और कमरों में सामान बिखरे पड़े हैं। चोरी की खबर उसने मेरे मोबाइल फोन पर दी। जब वह घर पर आया तो पाया कि घर में रखा आभूषण व कीमती कपड़े सहित अन्य सामान चोरी कर लिया गया है। उसे पूर्ण विश्वास है कि टुन्न जी पांडेय, बच्चा पांडेय दोनों भाई व मुनमुन पांडेय उर्फ अभिषेक पांडेय ने चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।