परवेज़ अख्तर/सिवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में शुक्रवार को मो. शहाबुद्दीन से जुड़े दो मामलों की सुनवाई की गई। विशेष अदालत के विशेष सत्र न्यायाधीश वीके शुक्ला की अदालत में पचरुखी के मुखिया प्रफुल्ल पटेल हत्याकांड से जुड़े मामले में गवाही के लिए तिथि निर्धारित थी। अभियोजन गवाह के रूप में पवन कुमार को अदालत में प्रस्तुत किया। उक्त गवाह ने अनुसंधान के क्रम में यह बयान दिया था कि वह घटना के समय मिश्रा लॉज में उपस्थित था तथा घटना को देखा था। किंतु जब मो. शहाबुद्दीन के अधिवक्ता अभय कुमार राजन ने उक्त गवाह से जिरह किया तो गवाह ने अपनी उपस्थिति के साथ घटना के हर एक पहलू से इन्कार कर दिया। तत्पश्चात अभियोजन ने उक्त गवाह को पक्षद्रोही करार कर दिया। अदालत में एक अन्य क्रिमिनल रिवीजन मामले में आंशिक सुनवाई की गई। अदालत में अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक के अलावा सहायक अपर लोक अभियोजक रघुवर सिंह, रामराज प्रसाद तथा बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अभय कुमार राजन के अलावा मो. मोबीन एवं अन्य उपस्थित थे।
राजद के पूर्व सांसद के जुड़े मामले में गवाह ने बदला बयान
विज्ञापन