सिवान: कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता जरूरी

0
social distance
  • जिले में गुरुवार को कुल 06 हजार 662 लोगों की जांच
  • जिले में मिल चुके हैं कोविड-19 के कई पॉजिटिव मरीज

परवेज अख्तर/सिवान: देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार कोविड-19 के संक्रमित मरीजों का मिलना जारी है। जिले में भी कई मरीजों की मिलने की पुष्टि हो चुकी है। बावजूद इसके भीड़-भाड़ वाले कई इलाकों में कोविड नियमों की धड़ल्ले से अनदेखी की जा रही है। जबकि सभी इस बात से अवगत हैं कि थोड़ी सी चूक बड़ी परेशानी की सबब बन सकती है। गुरुवार को शहर के रेलवे जंक्शन सहित बस स्टेशनों पर भी लोग बिना मास्क व सोसल डिस्टेंसिंग के दिखे। जानकारों की मानें तो कोविड की तीसरी लहर आएगी और प्रभावित भी करेगी। लेकिन सतर्कता और जागरूकता से इससे काफी हद तक बचा जा सकता है। लोगों को अपने दायित्वों को समझना होगा और कोविड नियमों का पालन करना होगा। एक संक्रमित मरीज न सिर्फ स्वयं बल्कि अपने पूरे परिवार व पूरे समाज को संक्रमित कर सकता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को कोविड नियमों का हर हाल में पालन करना आवश्यक है। स्वास्थ्य विभाग कोविड के तीसरे लहर को लेकर पूरी तरह सर्तक है। जिले में मरीजों के लिए व्यवस्थाएं और आवश्यक दवाईयां उपलब्ध कराने में जुटा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रतिदिन हजारों लोगों की हो रही जांच

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर जिले में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों की जांच की जाती है। इनमें एंटीजन कीट, ट्रूनेट मशीन व आरटीपीसीआर जांच भी शामिल है। बताया गया कि गुरुवार को जिले में 06 हजार 662 लोगों की विभिन्न प्रखंडों में जांच की गयी। इनमें से रेलवे जंक्शन व सदर अस्पताल भी शामिल है।