- कई संदिग्ध मामले में चल रही है जांच
- अन्य कांडों के भी खुलासे की संभावना
परवेज अख्तर/सिवान: बसंतपुर में आए दिन हो रही हत्या, लूट व अपहरण को लेकर एक तरफ जहां पुलिस परेशान है। वहीं दूसरी तरफ व्यवसायियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। बसंतपुर में गोलीकांड के बाद पुलिस जहां सकते में है। वहीं अब पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने में पीछे नहीं हट रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि बसंतपुर पुलिस व गोपालगंज के कई थानों की पुलिस के सहयोग से अपराधियों की धड़पकड़ की जा रही है। इस दौरान कई अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार करके काफी गोपनीय तरीके से पूछताछ कर रही है। जिसमें गिरफ्तार आरोपितों द्वारा बसंतपुर में हुए गोलीकांड सहित कई बड़े-बड़े कांडों का पर्दाफाश भी किए हैं। गिरफ्तार अपराधियों से दूसरे कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है।
इन सभी घटना को लेकर रेडिमेड व्यवसायी सुरेंद्र शर्मा गोलीकांड सहित अन्य मामले को लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ना लाजमी सी बात है। ऐसे में देखा जाए तो बसंतपुर में समाजवादी नेता जुल्फेकार अली भुट्टो हत्याकांड सहित बसंतपुर के व्यवसायी से बीते दिनों रंगदारी व गोलीकांड जैसी घटना पुलिस के लिए सिर दर्द बनी हुई है। अब देखना है पुलिस किन-किन घटनाओं का भंडाफोड़ कर रही है। इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार का कहना है कि कई वांछित मामले में गिरफ्तार अपराधियों से गहन पूछताछ की जा रही है। इन अपराधियों से अन्य दूसरे कांड का भी पर्दाफाश होने वाला है जो शीघ्र कर दिया जाएगा। इस घटना के बाद एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने गुरुवार को थाने का औचक निरीक्षण करते हुए कई मामलों की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश थानाध्यक्ष राकेश कुमार को दिया है।