छपरा: पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसटीएफ की टीम ने गुरुवार को रीतेश हत्याकांड व मुखियापति व्यवसायी मिथिलेश प्रसाद से बीस लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में जांच की। टीम के वरीय एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्याकांड के साथ धमकी मामले का भी पर्दाफाश पुलिस साथ- साथ करेगी।
रीतेश के दोस्त से पूछताछ
एसटीएएफ के अधिकारी ने रीतेश के खास दोस्त से घंटों बातचीत की। रीतेश के दोस्त ने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल पर भी इंटरनेशनल काल से जान से मारने की धमकी दी है। नेट और इटरनेशनल कालिंग के जानकारों से पुलिस ने सहायता ली जिसमें पता चला कि एक फर्जी वेब बनाकर ऐसी बात चीत लोग करते हैं। पुलिस साइबर क्राइम अंनुसंधान पुलिस के माध्यम से काल लोकेशन का पता लगाने में जुट चुकी है। मालूम हो कि नवनिर्वाचित मुखिया रीता देवी के देवर पर जान लेवा हमला कर उसके ड्राइवर की एक महीना पहले हत्या कर दी गई थी। उसके बाद मुखिया के पति मिथिलेश प्रसाद पर नेट कालिंग से बीस लाख रुपये की रंगदारी नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस संबंध में उपमुखिया की चुनाव प्रकिया को जोड़ते हुए अज्ञात पर एफआईआर मिथिलेश प्रसाद ने रसूलपुर थाने में दर्ज कराई है।