छपरा: मुखिया पति से रंगदारी मांगने व रीतेश हत्याकांड मामले में एसटीएफ ने की जांच

0
nirikshan

छपरा: पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसटीएफ की टीम ने गुरुवार को रीतेश हत्याकांड व मुखियापति व्यवसायी मिथिलेश प्रसाद से बीस लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में जांच की। टीम के वरीय एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्याकांड के साथ धमकी मामले का भी पर्दाफाश पुलिस साथ- साथ करेगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रीतेश के दोस्त से पूछताछ

एसटीएएफ के अधिकारी ने रीतेश के खास दोस्त से घंटों बातचीत की। रीतेश के दोस्त ने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल पर भी इंटरनेशनल काल से जान से मारने की धमकी दी है। नेट और इटरनेशनल कालिंग के जानकारों से पुलिस ने सहायता ली जिसमें पता चला कि एक फर्जी वेब बनाकर ऐसी बात चीत लोग करते हैं। पुलिस साइबर क्राइम अंनुसंधान पुलिस के माध्यम से काल लोकेशन का पता लगाने में जुट चुकी है। मालूम हो कि नवनिर्वाचित मुखिया रीता देवी के देवर पर जान लेवा हमला कर उसके ड्राइवर की एक महीना पहले हत्या कर दी गई थी। उसके बाद मुखिया के पति मिथिलेश प्रसाद पर नेट कालिंग से बीस लाख रुपये की रंगदारी नहीं देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस संबंध में उपमुखिया की चुनाव प्रकिया को जोड़ते हुए अज्ञात पर एफआईआर मिथिलेश प्रसाद ने रसूलपुर थाने में दर्ज कराई है।