पटना के बेली रोड पर एलएन मिश्रा कालेज के एक छात्र को तेज रफ्तार कार ने ठोकर मारकर जख्मी कर दिया। दुर्घटना के बाद आक्रोशित छात्रों ने हाईकोर्ट के पास बेली रोड को जाम कर दिया। जाम के कारण यातायात बाधित हुआ। सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे।
इस दौरान छात्रों ने जमकर बवाल किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम हटवाया। छात्रों का कहना है कि पूर्व में भी ऐसी घटना हो चुकी है। छात्रों ने बताया कि यहां ट्रैफिक पुलिस के जवान रहते हैं लेकिन वे चालान काटने में लगे रहते हैं। छात्रों का कहना है कि हाईकोर्ट के पास बेली रोड पर ज़ेबरा क्रॉसिंग बनायी जानी चाहिए जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी ना हो और इस तरीके की घटना दोबारा ना हो।
आपको बता दें कि राजधानी पटना में आएदिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। अभी हाल ही में अटल पथ पर हुई एक सड़क दुर्घटना ने पूरे पटना को झकझोर कर रख दिया था। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा अटल पथ पर गाड़ियों से चलने वालों के लिए स्पीड लिमिट 40 कर दी गयी है।