रिटायर्ड IAS मणीष कुमार वर्मा बने बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य…बिहार में रहने की थी इच्छा…

0

पटना: बिहार के राज्यपाल के निर्देश पर भारतीय प्रशासनिक सेवा उड़ीसा 2000 बैच के सेवानिवृत आईएएस मनीष कुमार वर्मा को बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का सदस्य बनाया गया है। इस संबंध में राज्य सरकार के अपर सचिव रामचंद्रुडु ने अधिसूचना जारी की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सरकार की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 (2005 का 53) की धारा 14 की उप धारा 2 (b) के अधीन मनीष कुमार वर्मा (सेवानिवृत भा.प्र.से. उड़ीसा 2000 बैच) को उनके पदभार ग्रहण की तिथि से 5 वर्ष अथवा अगले आदेश तक जो भी पूर्व घटित हो, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का सदस्य मनोनीत किया जाता है।

मनीष कुमार वर्मा को सेवा शर्तें और देय वेतन आपदा प्रबंधन (राज्य प्राधिकरण के सदस्यों की पदावधि और सेवा की शर्तें एवं भत्तों का संदाय) नियमावली 2008, समय-समय पर यथा संशोधित के अधीन शासित होंगी। प्रस्ताव पर सक्षम प्राधिकार का अनुमोदन प्राप्त है।