महाराजगंज: पांच साल से फंसे युवक को विदेश से मंगाने के लिए मंत्री से मिले सांसद

0
janardan singh sigriwal
  • केस खत्म होने तक भारत आने पर प्रतिबंध लगा दिया था
  • कोर्ट का आदेश पत्र क्रिमनल कोर्ट में जमा कराने को कहा

परवेज अख्तर/सिवान: स्थानीय भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने शुक्रवार को विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन से मुलाकात की हैं। सांसद ने मंत्री से मिलने के दौरान विदेश में फंसे युवक को भारत लाने की मांग की है। भाजपा सांसद ने मंत्री को बताया कि बसंतपुर के विशुनपुरा गांव के मोती लाल साह का पुत्र नारद कुमार विदेश में पांच साल से फंसा है। नारद कुमार सऊदी अरब के रियाद में बतहा नेस्टो सुपर मार्केट, नियर गोल्ड मार्केट में हैं। विदेश राज्य मंत्री से मिलकर उसे शीघ्र भारत लाने की मांग की गई है। सांसद ने बताया कि नारद कुमार के परिजनों ने उनसे मिल स्वदेश लाने का अनुरोध किया था। नारद कुमार मई 2017 में सऊदी अरब के रियाद में रोजगार के लिए गया था। वहां पर किसी दूसरे भारतीय नागरिक से विवाद होने के बाद प्राथमिकी दर्ज हो गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

केस खत्म होने तक भारत आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। नारद कुमार के ऊपर चल रहा केस लगभग एक वर्ष पहले खत्म हो गया है। सांसद ने बताया कि केस खत्म होने का कोर्ट का आदेश पत्र कंपनी के मालिक ने रख लिया है। कोर्ट का आदेश पत्र क्रिमनल कोर्ट में जमा करने के बाद ही उसकी यात्रा पर लगा प्रतिबन्ध को हट सकता है। लेकिन अभीतक कोर्ट का आदेश पत्र क्रिमनल कोर्ट में जमा नहीं हो सका है। इससे स्वदेश वापस लाने में काफी बिलम्ब हो रहा है। इस बीच नारद कुमार कई बार भारतीय दूतावास रियाद का चक्कर लगा चुका हैं। बाबजूद सकारात्मक सहयोग नहीं मिल पाया है। सांसद ने मंत्री से कंपनी के मालिक से कोर्ट का आदेश पत्र क्रिमनल कोर्ट में जमा करवाकर नारद कुमार को स्वदेश वापस लाने की मांग की है।