- पहले बल्लेबाजी कर सीवान की टीम ने 156 रन बनाया
- राजेन्द्र स्टेडियम में सीवान व नई दिल्ली के बीच हुआ मैच
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में ग्रुप बी का दूसरा मैच शनिवार को सीवान व नई दिल्ली के बीच खेला गया। दिल्ली की टीम ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। दिल्ली की तरफ से शानदार 75 रनों का योगदान देने वाले अजय दाहिया को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इधर, राजेन्द्र स्टेडियम में चल रहे प्रथम डॉ. मोहम्मद शहाबुद्दीन मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में सीवान की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला की। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीवान की टीम 156 रन बनाई। सीवान की तरफ से नवनीत सिंह ने 40, तारिक जमाल ने 24 व अबुल फराह ने 22 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से अभिषेक, शकील व मनोज ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में उतरी नई दिल्ली की टीम 13 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर ली।
दिल्ली के अजय दाहिया ने 26 गेंद पर 75 रन बनाए। अमरजीत राय ने 28 व कप्तान विकास ने नाबाद 26 रनों का योगदान दिया। दिल्ली की टीम ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इससे पहले आज के टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि व अधिवक्ता मोबिन अहमद ने दोनों टीम की खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। डीसीए सीवान की तरफ से मास्क व सैनिटाइजर का वितरण दर्शकों के बीच किया गया। मौके पर अजय तिवारी, डॉ. मनोज सिंह, नंदन सिंह, मो. शाहिद, जावेद अशरफ, सना, उमाशंकर प्रसाद, दानिश आलम, नदीम, फैयाज अहमद, अशरफ खान व गौरव यादव समेत प्रशंसक मौजूद रहे।