राजेन्द्र स्टेडियम में दिल्ली व गोपालगंज के बीच फाइनल मैच आज

0
  • ग्रुप बी के सेमीफाइनल में दिल्ली की टीम 5 विकेट गंवा विजयी
  • 72 रनों की पारी खेलने वाले कप्तान विकास मैन ऑफ द मैच

परवेज अख्तर/सिवान: जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में शानिवार को प्रथम डॉ. मोहमद शहाबुद्दीन मेमोरियल टूर्नामेंट के ग्रुप बी का सेमीफाइनल खेला गया। पांच विकेट खोकर दिल्ली की टीम मैच जीत गई। दिल्ली की तरफ से नाबाद 72 रनों की पारी खेलने वाले कप्तान विकास को मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार दिया गया। रविवार को दिल्ली व गोपालगंज के बीच फाइनल मैच 11 बजे दिन से होगा। इसके मुख्य अतिथि बीसीए अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्धिकी, हेना शहाब, विधायक अवध बिहारी चौधरी व हरिशंकर यादव होंगे। इधर, शानिवार को नई दिल्ली व दरभंगा के बीच खेले गए मैच में टॉस जीतकर दिल्ली की टीम ने पहले गेंदबाजी की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इधर पहले बल्लेबाजी करते हुए दरभंगा की टीम 187 रन बनाई। दरभंगा की तरफ से अविनाश ने 100 जबकि रवि सागर ने 64 रनों का योगदान दिया। जवाब में उतरी दिल्ली की टीम 18.5 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर ली। दिल्ली की तरफ से कप्तान विकास ने नाबाद 72 व आशिक ने नाबाद रहकर 26 रन बनाए। दरभंगा की तरफ से सुजीत ने 2 जबकि अफान ने एक विकेट लिया। इससे पहले आज के मैच के मुख्य अतिथि डॉ. सोहैल अब्बास के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद मैच शुरू हुआ। मौके पर अमरेंद्र तिवारी, डॉ. मनोज सिंह, डॉ. तनवीर व रिजवान अहमद थे।