सिवान: स्कूलों में सात फरवरी तक सूर्य नमस्कार का होगा आयोजन

0

✍️ परवेज अख्तर/ एडिटर इन चीफ:
आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर सभी विद्यालयों में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर राज्य परियोजना पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। जारी निर्देश में बताया गया है कि एक जनवरी से सात फरवरी तक सभी विद्यालयों में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के दौरान 26 जनवरी को सूर्य नमस्कार पर एक संगीत प्रदर्शन भी किया जाएगा। पहली बार ज़िले के स्कूलों में सूर्य नमस्कार पर आनलाइन प्रतियोगिता होगी। इसमें निजी व सरकारी स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे। नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन (एनवाइएसएफ) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी स्कूलों को आदेश दिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिले में सूर्य नमस्कार से आच्छादित करने का है लक्ष्य :

विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को पूरे जिले में सूर्य नमस्कार से आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है। सूर्य नमस्कार कार्यक्रम की अवधि में आयुष मंत्रालय की ओर से आयुष आरोग्य मेला का आयोजन किया जाएगा। इसमें छात्राें व शिक्षकों को आरोग्य मेला में भाग लेने और इससे संबंधित लिंक पर निबंधन करने के लिए प्रोत्साहित करने की योजना है।