पटना: राजधानी पटना में शीत लहर के कारण छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. पटना के डीएम ने आदेश जारी किया है उसके मुताबिक अब आठवीं तक के स्कूल 8 जनवरी तक बंद रहेंगे।
पटना डीएम का यह फैसला जिले के अंदर सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा. पटना डीएम ने जो आदेश जारी किया गया है उसमें कहा गया है कि बढ़ती हुई ठंड और शीतलहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए आठवीं तक के बच्चों का स्कूल 8 जनवरी तक बंद रहेगा।
बता दें कि इससे पहले ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया था. बता दें कि बिहार के कई शहरों में न्यनतम तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. मौसम वैज्ञानिक का कहा है कि अगले 10 दिनों तक पटना में कड़ाके की ठंड रहेगी. इसके बाद हल्की राहत मिलने की संभावना है. वहीं अब ठंड की वजह से स्कूल बंद होने से स्कूली बच्चों के साथ अभिभावकों को भी राहत मिलेगी।