जावेद खान/सिवान :- जिले के बड़हरिया थाना इलाके पुरैना गांव में शुक्रवार को भूमि विवाद में दो पट्टीदारों में कहा सुनी के बाद मारपीट हो गई । इसमें एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गए जिनका इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घायलों में एक गुट के नूर मोहम्मद,अफसर अली, शहाबुद्दीन अली, शरफुद्दीन अली, शारुख हुसैन हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अनुसार विवादित भूमि पर चारदीवारी करने को लेकर गांव के नूर मोहम्मद और हफीज मियां के परिजन में पहले कहा सुनी हुई। बाद में विवाद बढ़ा तो लाठी डंडे एवं धारदार हथियार से दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे गुट के लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया और पांच लोग इसमें घायल हो गए। उधर घटना को लेकर गांव में दो गुटों में तनाव व्याप्त है। सूचना पाकर बड़हरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। खबर प्रेषण तक दूसरे पक्ष के लोग स्थानीय स्वास्थ केंद्र पहुंचे थे और न ही सदर अस्पताल,लेकिन हिंसक झड़प में दोनों ओर से घायल होने की सूचना मिल रही थी। इस बाबत बड़हरिया थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि अभी एक भी पक्ष से आवेदन नहीं मिला है।
भूमि विवाद में दो गुटों में हिंसक झड़प, पांच घायल
विज्ञापन