JDU कार्यालय में कोरोना विस्फोट, बंद हुआ पटना का जदयू ऑफिस, अब सीएम नीतीश आज लेंगे बड़ा निर्णय

0

पटना: कोरोना को लेकर राजधानी पटना हाट स्पॉट बना हुआ है। मंगलवार दोपहर को आई रिपोर्ट में 522 नए लोग पॉजिटिव मिले हैं। इससे हड़कंप मच गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं, मंगलवार दोपहर 12 बजे तक एक और डॉक्टर संक्रमित मिले हैं। बताया जा रहा है इन्होंने 26 से 28 दिसंबर तक पटना में आयोजित IMA के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में शामिल अब तक करीब 150 डॉक्टर संक्रमित पाए जा चुके हैं।वहीं, आज दोपहर पटना में JDU ऑफिस में गार्ड समेत 5 पॉजिटिव मिले। इसके बाद दफ्तर को सील कर दिया गया।

सोमवार को बिहार में NMCH (नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) के 72 डॉक्टर और मेडिकल छात्र समेत 344 पॉजिटिव केस मिले। इनमें पूर्व CM जीतनराम मांझी के बॉडीगार्ड, पीए समेत पूरा परिवार संक्रमित हो गया है। सोमवार को CM नीतीश कुमार के जनता दरबार में भी जांच में 14 लोग पॉजिटिव पाए गए।

इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार शाम कोरोना को लेकर बैठक करेंगे और राज्य में महामारी की स्थिति और इससे बचाव को लेकर समीक्षा करेंगे. बैठक के बाद राज्य में लॉकडाउन, नाईट कर्फ्यू, पाबंदियों आदि पर बड़ा निर्णय हो सकता है।