कोरोना काल में अनाथ बच्चों को DM के द्वारा बैंक खाते का पासबुक दिया गया

0

छपरा: जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा समाहरणालय कार्यालय कक्ष में पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन स्कीम के तहत स्वीकृत 4 बच्चों को पोस्ट ऑफिस के बैंक खाते का पासबुक प्रदान किया गया। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कोविड-19 महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों को इस स्कीम के तहत डाकघर में बैंक खाता खोलकर केंद्र सरकार के स्तर से उन्हें सहायता दिए जाने का प्रावधान है। इन प्रभावित बच्चों के सर्वांगीण विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य जरूरतों को पूरा करने एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु इस योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसमें बच्चों की उम्र 23 साल पूर्ण होने पर उन्हें 10 लाख रुपए तक का वित्तीय मदद सरकार द्वारा पहुंचाने का प्रावधान है। यह योजना भारत सरकार के महिला एवं विकास मंत्रालय के सौजन्य से संचालित की जा रही है ।इस अवसर पर सुबोध प्रताप सिंह, सीनियर सुपरिटेंडेंट पोस्ट ऑफिस, छपरा, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई एव सीनियर पोस्ट मास्टर, मुख्य डाकघर छपरा भी उपस्थित थे।