- 20 हजार पैसे व मोबाइल लूटा
- पुलिस कर रही मामले की जांच
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहुली चट्टी स्थित एसबीआई सीएसपी केंद्र में हथियारबंद अपराधियों द्वारा लूटपाट व तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। मंगलवार को लगभग साढ़े ग्यारह बजे सहुली चट्टी स्थित सीएसपी केंद्र पर संचालक सुजीत कुमार रुपए का लेनदेन कर रहे थे। अंदर पहले से दो तीन महिलाएं व स्कूली छात्राएं भी ट्रांजिक्शन के लिए बैठी हुई थी। इसी दौरान दो बाइक पर सवार तीन अपराधी हथियार के साथ बाइक को चालू अवस्था में छोड़कर सीएसपी केंद्र में प्रविष्ट हुए व सीएसपी संचालक पर बंदूक तान दिया। फिर दराज में रखा हुआ 20 हजार रुपया नगद व दो मोबाइल व एक बैग सहित वहां रखे कुछ जरूरी कागजात उठा लिए।
साथ ही ऑनलाइन कार्य के लिए रखा डेस्कटॉप भी पटक दिया व अन्य सामान की तोड़फोड़ की। वहां बैठी महिलाओं को भी बंदूक दिखाया जिससे महिलाएं डरकर भाग गईं। फिर आराम से रुपए, मोबाइल व अन्य सामान लेकर सभी लुटेरे वहां से बाइक पर सवार होकर गोपालपुर सीवान की तरफ भाग निकले। सभी लुटेरे नवयुवक थे। सीएसपी केंद्र पर लूट की खबर सुनते ही वहां स्थानीय ग्रामीणों समेत राहगीरों का जमावड़ा लग गया। इसकी सूचना पर एमएच नगर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार व हुसैनगंज थानाध्यक्ष रामबालक यादव, एएसआई भुवनेश्वर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे व लूट के संबंध में जानकारी ली।