हिंदी की परीक्षा में कम छात्रों ने लिया भाग प्रश्न रहे सरल

0

ऐच्छिक विषय होने से परीक्षा में परीक्षार्थियों की उपस्थिति कम दिखी

हिंदी कोर्स एवं हिंदी कोर्स बी की परीक्षा हुई संपन्न

सिवान: जिले के छह परीक्षा केंद्रों पर चल रही सीबीएसई की परीक्षा के दूसरे दिन दसवीं हिंदी की परीक्षा हुई। इसमें कम छात्रों ने भाग लिया। हालांकि प्रश्न सरल रहने के चलते परीक्षार्थियों ने सभी के जवाब आसानी से लिख दिए। नवोदय विद्यालय, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, संघमित्रा पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, डॉन बॉस्को पब्लिक स्कूल एवं केंद्रीय विद्यालय में चल रहे सीबीएसई की परीक्षा में हिंदी विषय के परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्न अच्छे थे, उत्तर लिखने में कोई परेशानी नहीं हुई। बताया गया कि सीबीएसई बोर्ड में हिंदी पढ़ने वाले बच्चे कम होते हैं। इसीलिए कम बच्चे आए। ऐच्छिक विषय होने के कारण परीक्षार्थियों की उपस्थिति कम रही। बताया गया कि हिंदी कोर्स ए एवं हिंदी कोर्स बी की परीक्षा मंगलवार को संपन्न हुई। इसमें उर्दू, संस्कृत एवं साउथ के सभी भाषा की परीक्षा ली गई। जो भी छात्र इस संबंधित विषय की पढ़ाई करते हैं वह मंगलवार की परीक्षा में उपस्थित होकर अपना परीक्षा दिए। आज बारहवीं की भौतिकी विषय की परीक्षा है जिसमें परीक्षार्थियों की भीड़ होगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali