सिवान: हल्की बूंदाबांदी व पछुआ हवा ने बढ़ाई कनकनी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मौसम में फेरबदल जारी है। गुरुवार की देर रात और शुक्रवार की सुबह हल्की बूंदाबांदी से मौसम का मिजाज बदल गया। शुक्रवार को भी लोगों को धूप के दर्शन नहीं हुए और इस कारण कनकनी बरकरार रही। ठंड को और ज्यादा करने में पछुआ हवा ने भी अपना सहयोग किया। दोपहर बाद कुछ देर के लिए धूप निकली लेकिन वह कारगर साबित नहीं हुई। लोग घरों की छत पर धूप निकलने का इंतजार करते रहे लेकिन दिनभर बादल छाए रहने के कारण लोगों को निराशा हाथ लगी। जिले में शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान जहां 21 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इधर बारिश व ठंड के कारण दिनभर सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम रही। सड़क व बाजार में वैसे लोग ही दिखाई पड़े, जिन्हें बहुत जरूरी कार्य था। शाम ढलते ही बाजारों में सन्नाटा पसरने लगा। दिहाड़ी पर काम करनेवाले व रिक्शा चलाने वाले लोग लकड़ी व कोयले की जुगाड़ कर अलाव सेंक ठंड से राहत पाने में जुटे रहे। इधर मौसम विभाग की मानें तो राज्य के पश्चिम भागो में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश की संभावना है। पछुआ हवा का प्रवाह अनवरत जारी है। वहीं कुछ भागों में दो से तीन दिनों तक मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है।