अवैध बालू खनन रोकने गई पुलिस बल पर हुआ हमला…. थाना प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मी घायल….

0

भोजपुर: जिले में बालू के अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस पर पर बालू धंधेबाज द्वारा हमला करने की जानकारी आ रही है। इस घटना में छह पुलिसकर्मियों के घायल होने की बात सामने आई है। इस दौरान पुलिस की दो गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके कारण सभी पुलिसकर्मी किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुलिसकर्मियों पर हमले की यह घटना संदेश थाना के सारीपुर बालू घाट की बतायी जा रही है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि संदेश थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सारीपुर बालू घाट पर बालू माफियाओं के द्वारा पोकलेन से बालू खनन कर ट्रैक्टर से बालू लादकर ढोया जा रहा है और अवैध शराब का खेप लाया जा रहा है।

जहां पुलिस ने संदेह के आधार पर बालू लदे ट्रैक्टर का पीछा करने लगी. इसी दौरान पीछे से ट्रैक्टर चालकों ने विरोध करने लगा. धंधेबाज उग्र होकर पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. जिसमें थानाध्यक्ष सहित 6 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. धंधेबाबाजों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी किया है। बताया गया कि इस दौरान। धंधेबाबाजों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी किया है, जिसमें पुलिस बाल-बाल बची है. इस घटना में संदेश थानाध्यक्ष समेत छह पुलिस कर्मी घायल होने की सूचना है।

घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति हो गई है। हमले के बाद पुलिस ने हमला करने की सूचना मिलने के बाद जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल के साथ चांदी थाना, संदेश और अजीमाबाद थाना की पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है. पुलिस द्वारा पथराव करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है और उसकी गिरफ्तारी की जा रही है. पुलिस ने तीन ट्रैक्टर भी जब्त किया है।

इस मामले में एसपी विनय तिवारी ने पुलिस पर हमले के घटना को इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि पुलिस ओवरलोडेड ट्रैक्टर को पकड़ने गई थी. जिसमें भागा भागी हुई है, लेकिन पुलिस पर हमला नहीं हुआ है।