- मैन आफ द मैच का पुरस्कार मुसेहरी के अप्पू को
- दूसरे मैच में सुंदरी के नीतीश ने खेली 100 की पारी
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के लकड़ी दरगाह के नूराहाता बंगला के मैदान में आयोजित श्री प्रीमियर क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के चौथे दिन का पहला मैच दानिश एलेवन सवरेजी मीरगंज व हसन एलेवन मुसेहरी के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सवरेजी की टीम 11. 5 ओवर 94 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में मुसेहरी की टीम ने 9.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान लक्ष्य प्राप्त कर सात विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुसेहरी के खिलाड़ी अप्पू कुमार को एहसानुल हक द्वारा एक हजार का नगद पुरस्कार दिया गया। वहीं दूसरे राउंड का मैच अनुराग एलेवन सुंदरी व केजीएन एलेवन लाइन बाजार के बीच खेला गया।
सुंदरी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 232 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनुराग एलेवन के खिलाड़ी नितीश कुमार सिंह को दिया गया। जिन्होंने 40 गेंद में 100 रन बनाया। दूसरी पारी खेलने उतरी केजीएन एलेवन लाइन बाजार की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 197 रन ही बना पाई। इस तरह अनुराग एलेवन सुंदरी के टीम ने 38 रन से मैच जीत लिया। मैच के मुख्य अतिथि बीसीए स्टेट पैनल के अंपायर राजेश यादव, अध्यक्ष इरफान सैफी, मुखिया संजय प्रसाद, सरवर खान उर्फ भोलू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।