बसंतपुर: जुल्फिकार अली भुट्टो हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने किया सरेंडर

0
  • आरोपित पर रंगदारी व हत्या के मामले हैं दर्ज
  • जुल्फेकार अली भुट्टो हत्याकांड में था आरोपित

परवेज अख्तर/सिवान: समाजवादी जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जुल्फेकार अली भुट्टो हत्याकांड के मुख्य आरोपित याकूब खान ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर किया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपित पर रंगदारी व हत्या जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती से कम नहीं थी। इसे पकड़ने के लिए कई थानों की पुलिस काफी दिनों से परेशान थी। पुलिस के दबाव में आकर उसने आत्मसमर्पण कर दिया। इसे बसंतपुर के स्वर्ण व्यवसाई तारकेश्वर प्रसाद से दस लाख रुपया रंगदारी की मांग, बसंतपुर रेडिमेड व्यवसाई सुरेंद्र शर्मा गोलीकांड सहित दर्जनों मामले में पुलिस तलाश कर रही थी। भुट्टो हत्या के बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया जाता है कि समाजवादी नेता जुल्फेकार अली बसंतपुर बाजार से अपने घर शेखपुरा जा रहे थे तभी शामपुर बाजार के पास अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया था। इस घटना के बाद से याकूब खान फरार चल रहा था। इस घटना के बाद से भुट्टो के परिजन बड़े अधिकारियों से गिरफ्तारी व सुरक्षा की मांग कर रहे थे। इसके पूर्व उनके भाई मिनहाज खान की भी हत्या इसके भाई राजा खान द्वारा कर दी गई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि याकूब खान को अन्य केसों में जल्द ही रिमांड पर लिया जाएगा। याकूब के सरेंडर से पुलिस सहित व्यवसायियों ने राहत की सांस ली। ऐसे में इसके अन्य साथियों को बीते दिनों रेडिमेड व्यवसायी गोलीकांड में पुलिस ने गोपालगंज से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।