सिवान शहर वासियों की परेशानियों को देखते हुए दाहा नदी पुल पर आवागमन शुरू करने की मांग

0
siwan daha nadi

परवेज अख्तर/सिवान: दाहा नदी पुल पर आवागमन शुरू कराने को लेकर बुधवार को कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी राम बाबू बैठा से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने एसडीओ से कहा कि नदी का जलस्तर पीपा पुल बनाने लायक है। एक सप्ताह के अंदर पीपा पुल बनाकर आवागमन तत्काल चालू शुरू जाए। जर्जर पुल के स्थान पर नए पुल का निर्माण कराया जाए। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि 10 जून 2011 को उद्धाटन हुए पुल का पाया धसना या इतने कम वक्त में क्षतिग्रस्त होना भ्रष्टाचार एवं गंभीर अनियमितता को उजागर करता है। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर जवाबदेह व्यक्तियों को कठोर दंड दिया जाए। लगभग 15 मिनट की बातचीत में सदर एसडीओ ने सभी मांगों को गंभीरता पूर्वक सुना एवं उक्त मांगों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एसडीओ ने कहा कि फरवरी महीने तक पुल पर आवागमन पूरी तरह से बहाल कर दिया जाएगा। पुल के समानांतर एक नया पुल बनाया जा रहा है। हालांकि भ्रष्टाचार के सवाल पर एसडीओ ने कोई जवाब नहीं दिया। डा. एहतेशाम अहमद ने कहा कि सिवान जिला कांग्रेस कमेटी और जनता यह मानती है कि सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैए से जनता कष्ट झेल रही है। अपने परिजनों का इलाज उचित समय पर नहीं कराकर उनके मृत्यु का कारण बन रही है। अगर दस दिनों के अंदर आवागमन बहाल नहीं होता है तो जनता और पार्टी आंदोलनरत होने को बाध्य होंगे। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में शामिल जिलाध्यक्ष डा. विधु शेखर पांडेय, वरीय कांग्रेस नेता शिवधारी दुबे, सुशील कुमार, डा. एहतेशाम अहमद, शशि कुमार, नीरज यादव एवं ईद मोहम्मद शामिल थे।