- पीड़ित ने आवेदन देकर अज्ञात को किया आरोपित
- छत के सहारे घर में प्रवेश दिया घटना को अंजाम
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरी की घटना सामने आई है। चोरी टरवां परसा निवासी मदन किशोर पांडेय के घर में हुई है। जहां बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने घर में आसानी से घुस कर एक कमरे में रखे बॉक्स से 22 हजार नगद रुपये, दो मोबाइल सहित दो लाख के गहने की चोरी कर ली। इसकी जानकारी सुबह तीन बजे गृहस्वामी को हुई जब उसने घर में रखे सामान को बिखरा हुआ पाया। तब इसकी सूचना थाने को दी। सूचना पर एसआई रामायण सोरेन ने पहुंचकर चोरी की घटना की जांच की।
इस मामले में मदन किशोर पांडेय के पीड़ित पुत्र किसान सलाहकार उदय पांडेय एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। जिसमें अज्ञात चोरों को आरोपित किया है। बताया कि बुधवार की रात पिता के साथ खाना खा कर सोये हुए थे। तभी देर रात अज्ञात चोरों ने घर के पीछे दीवार के सहारे छत पर चढ़कर आंगन से होकर घर में प्रवेश कर 22 हजार नगद, दो लाख के गहने सहित दो मोबाइल की चोरी कर ली है। पुलिस आवेदन लेकर घटना की जांच कर रही है।

















