बसंतपुर में अवैध ढंग से लगी फल दुकानों को हटाया

0
  • सड़क को खाली रखने का दिया निर्देश
  • जाम से निजात दिलाने की पहल शुरू

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय के एसएच-73 नवीकरण सड़क पर स्व. रामदेव सिंह के स्मारक के पास अवैध ढंग से लगे फल दुकानों को सीआई, राजस्व कर्मचारी व पुलिसबल की मौजूदगी में हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के लिए सीओ सुनील कुमार व राजस्व अधिकारी पूनम दीक्षित ने एक रोज पहले फरमान जारी कर दिया था। अनियंत्रित वाहनों के पड़ाव को लेकर भी उन्होंने सड़क के किनारे लगे वाहनों को हटवाया। सड़क के किनारे दोनों तरफ अवैध ढंग से दुकान लगाने के चलते जाम की समस्या घंटो बसंतपुर मुख्य मार्ग पर बनी रहती है। इस कारण घंटों गाड़ियां जाम में फंसी रहती हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने बताया कि अगर पुनःअतिक्रमण कारी सड़क के किनारे अपनी दुकान अवैध ढंग से लगाते हैं तो उनके विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने घंटों बाजार में घूम कर सड़क के बगल में लगे ठेले को सड़क के किनारे से हटवाया व सड़क को खाली रखने का निर्देश दिया। स्थानीय प्रशासन की कार्रवाई के बाद से अतिक्रमण कारी अपना दूसरे रोज पुनः कब्जा जमा लेते हैं। जिस कारण प्रशासन के लिए अतिक्रमण हटाना सिर दर्द बना हुआ है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई रोज जारी रहेगी। प्रशासन को देख कई अवैध ढंग से सड़क के किनारे लगाए दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें छोड़कर भागना शुरू कर दिया। प्रशासन ने दुकानदारों को बुलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया।