सिवान: दाहा नदी पुल पर फरवरी से शुरू हो सकता है आवागमन

0
siwan daha nadi
  • शहर का लाइफ लाइन है दाहा नदी पर बना पुल
  • लगभग 15 नवंबर से पुल का मरम्मत कार्य चालू

परवेज अख्तर/सिवान: शहर का लाइफ लाइन कहा जाने वाला दाहा नदी पुल से वाहनों के आवागमन के लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा। उम्मीद है कि फरवरी माह में इस पुल से वाहनों का सुचारू से आवागमन शुरू हो हो जायेगा। पुल की मरम्मत कार्य तेजी से किया जा रहा है। इधर बिहार राज्य पुल निगम लिमिटेड के अधिकारियों की मानें तो पुल का अधिकतर काम पूरा कर लिया गया है और इसे फरवरी माह में लोगों के लिए खोल देने की कोशिश की जा रही है। इस तरह पुल पर आवागमन की बीच-बीच में खोले जाने को लेकर सभी तरह के अटकलों पर विराम लग गया है। पुल निगम से जुड़े इंजीनियर सुशील कुमार ने बताया कि वैसे भी पुल मरम्मत को लेकर फरवरी महीने तक का समय लिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

10 अगस्त को पुल के पिलर में मिली थी दरार की खबर

10 अगस्त को पहली बार इस पुल के पीलर में दरार देखने को मिली थी। पुल में दरार आने की खबर से जिला प्रशासन सकते में आ गया था और आनन फानन में वैकल्पिक व्यवस्था देते हुए पुल पर सभी प्रकार के वाहनों का आवाजाही बंद कर दी गयी थी। हालांकि रोक के बावजूद भी इस पुल पर पैदल यात्रियों का आवागमन जारी है। मिली जानकारी के अनुसार क्षतिग्रस्त पुल का मरम्मत कार्य करीब 15 नवंबर से शुरू किया गया है। उसके बाद से बेहद कुशल इंजीनियरों व कामगार इस पुल को ठीक करने में जुटे हैं।