- जान जोखिम में डाल लोग सड़क पर चलने को विवश
- सिसवा से लेकर तिलमापुर मोड़ तक आठ किमी सड़क
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नौतन प्रखंड के तिलमापुर-सिसवां मुख्य पर जलजमाव होने से लोग परेशान हैं। सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है। जलजमाव हो जाने से सड़क कहीं झील में तब्दील हो गयी है। सड़क की बदहाल स्थिति की ओर न तो प्रशासन की नजर जा रही है और न ही जनप्रतिनिधियों की। तिलमापुर से लेकर सिसवां मोड़ तक आठ किलोमीटर लंबी यह सड़क सिसवां, बसदेवा, ताली, विशुनपुरा, विश्रामपुर गांव में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनी थी। टूटी सड़क की मरम्मती का काम भी देखने लायक हुआ। जिसमें गड्ढों में ईंटों के टुकड़े डालकर रोलर चला दिया गया। सड़क की स्थिति ऐसी हो गई है कि कहीं-कहीं पर जान जोखिम में डालकर लोगों को गुजरना पड़ रहा है।
सिसवां में दो जगहों पर सड़क टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई है और वहां पर जलजमाव हो जाने से सड़क झील में तब्दील हो गई है। इस वजह से वहां से होकर निकलना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। बसदेवा व ताली में भी सड़क की स्थिति वैसी ही है। सबसे ज्यादा खतरनाक स्थिति विशुनपुरा में हो गई है। जहां लगभग सड़क टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई है तथा वहां पर लगभग डेढ़ फीट गहरा जलजमाव हो गया है। वहां पर सड़क नहर की तरह दिखाई दे रही है। वहां से होकर गुजरना सबसे बड़े खतरे से होकर गुजरने जैसा है। कई बार साइकिल व बाइक सवार गड्ढों में गिर कर घायल हो जाते हैं। जिन्हें आसपास के लोगों द्वारा उठाया जाता है।