एसपी बोले- सारण में शराब पीने से नहीं हुई किसी की मौत

0

छपरा: सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में संदिग्ध परिस्थिति में तीन लोगों की मौत होने की सूचना मिली है। इस संदिग्ध मौत तमाम न्यूज़ वेबसाइट चैनल, न्यूज़ वेबसाइट, व्हाट्सएप ग्रुप में जहरीली शराब पीने से मौत बताई जा रही थी। जिसके बाद सारण के एसपी संतोष कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम को जांच के लिए भेजा और प्रथम दृष्टया उन्होंने कहा कि जिले में किसी भी व्यक्ति की मौत शराब पीने से नहीं हुई है बल्कि ठंड लगने से एक बुजुर्ग की मौत हुई है और इसकी पुष्टि मृतक के पुत्र ने भी की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मृतक के परिजनों ने कहा कि ठंड लगने से उनकी तबीयत बिगड़ी थी जिसके बाद उनकी मौत हुई है। मकेर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में किसी भी व्यक्ति की मौत जहरीली शराब से नहीं हुई है यह महज अफवाह है। उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी अपील किया है

कि बिना किसी सत्यता की जांच किए बिना न्यूज़ को प्रसारित नहीं किया जाए। इस मामले में एसपी ने मढौरा डीएसपी इंद्रजीत कुमार बैठा के नेतृत्व में टीम का गठन किया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।