स्थानीय विधायक ने पीड़िता परिवार को दिया सहायता राशि
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखण्ड के छोटका मांझा पंचायत के छोटका मांझा गांव में मंगलवार की देर रात्रि आग लगने से दो मवेसी सहित हजारों की संपति जलकर खाक हो गई। चूल्हे के चिंगारी से आग लग गई। आग छोटका मांझा गांव के मजुद्दीन अंसारी के घर में लगी थी। स्थानीय लोगो ने बताया कि गांव के सभी लोग सोए थे, तबतक मजुद्दीन अंसारी के घर से आग की धुंआ निकलने लगी। घर वालो ने धुंआ देखकर शोर मचाने लगे। परिजनों के शोर मचाने की आवाज सुनकर लोग उसके घर के तरफ दौड़े तबतक आग के लपेट में दो मवेसी सहित घर के अंदर खाने की सामग्री, कपड़ा सहित घर मे रखे नगद सहित सबकुछ जलकर खाक हो गया।
ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से घर के अंदर का सभी समान जलकर खाक हो गया। आग लगने किं ख़बर मिलने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियो का जमावड़ा लगने लगा। स्थानीय विधायक अमरजीत कुशवहा ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर आर्थिक सहायता प्रदान की। तथा सरकार के तरफ से मिलने वाली सहायता राशि के लिए स्थानीय प्रशासन से बात कर मदद करने का निर्देश दिया। स्थानीय मुखिया धर्मशीला देवी ने भी पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद किया। सिओ शुभेंदु झा ने बताया कि आग लगने की खबर मिली है। कर्मचारी से जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। सरकार के तरफ से मिलने वाले सभी सहायता को पीड़ित परिवार को दिया जाएगा।
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














