सारण के रहने वाले अंतराष्ट्रीय हैंडबालर भानूप्रताप अब लेफ्टिनेंट बन करेंगे नाम रौशन

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
जिले के एकमा प्रखण्ड स्थित रसूलपुर थाना क्षेत्र की अतरसन ग्राम पंचायत के गांव मेदू छपरा निवासी किसान व अमीन रंजीत यादव के आर्मी पुत्र भानूप्रताप यादव अब लेफ्टिनेंट बन कर जिले जवार का नाम रौशन करेंगे।हाल ही में आर्मी कैडेट कालेज (एसीसी) द्वारा आयोजित परीक्षा में पास होने के बाद लेफ्टिनेंट के तीन वर्षीय प्रशिक्षण सत्र में भानू प्रताप चयन कर लिये गये।चयन पर पूर्व विधायक बुद्धन प्रसाद यादव, बिहार विधान पार्षद डॉ. वीरेन्द्र नारायण यादव, विधायक श्रीकांत यादव, अवधेश यादव सारण जिला हैंडबाल संघ के महासचिव संजय कुमार सिंह ,

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चेयरमैन डा हरेन्द्र सिंह, अध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह, रसूलपुर के मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश प्रसाद ,मुखिया अखिलेश यादव, किरण देवी, गणेश कुमार साह, भूषण साह, रंजीत यादव सहित तमाम समाजसेवियों ने भानूप्रताप को बधाइयां दी हैं।खेल प्रतिभा के बल पर आर्मी की नौकरी में योगदान करने वाले भानू उजेबकिस्तान में आयोजित अंतराष्ट्रीय हैंडबाल प्रतियोगिता में कप्तानी कर भारत के लिए रजत पद जीता था और देश का नाम रौशन किया था।

भानू के अनुसार खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा रहा है।वे अपने गांव जवार के युवकों को भी खेल में रूचि जगाने का अह्वान करते हुए कहते हैं कि खेल में कैरियर है बस उसमें तन-मन-धन स से लगना पड़ेगा। क्षेत्र के लोग भानू प्रताप यादव के लेफ्टिनेंट बनने पर उत्साहित है|