- पुलिस के देर से पहुंचने पर देखी गई नाराजगी
- कोहरे का लाभ उठा चालक व खलासी फरार
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-तरवारा मुख्य मार्ग पर गुरुवार को पहाड़पुर गांव के समीप ओवरलोडेड बिना नंबर के बालू लदे ट्रक से कुचल बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर घायलों की चीख से ग्रामीण पहुंच गए। इसके बाद दोनों को अचेतावस्था में पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत बिगड़ती देख चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया। गंभीर रूप से घायलों में प्रखंड के बीबी के बंगरा मदरसा में शिक्षक कटिहार जिला के मौलाना मो. नौशाद व बसंतपुर का अलताफ रजा है। घटना की सूचना पर एएसआई राजकुमार कश्यप ने पहुंचकर बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक व बाइक को जब्त कर लिया।
बता दें कि गुरुवार की सुबह सात बजे मदरसा में पढ़ने वाला अल्ताफ रजा अपने शिक्षक कटिहार जिला निवासी मौलाना मो. नौशाद को लेने थाना चौक पर गया था। जिन्हें लेकर वह बाइक से बीबी के बंगरा लौट रहा था। जैसे ही पहाड़पुर के समीप पहुंचा वैसे ही तरवारा की तरफ से जा रहे ओवरलोडेड बालू लदे ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे बाइक पर सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कुहासा का लाभ उठा चालक व खलासी गाड़ी छोड़ फरार हो गए। सड़क दुर्घटना के लगभग ढाई घंटे देर से पुलिस के पहुंचने के बाद ग्रामीणों में नाराजगी देखने को मिली। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया उसके बाद पुलिस पहुंची। ग्रामीण ओमप्रकाश पांडेय, फारूक अली, दिलेर अहमद, विद्याभूषण यादव, वाहिद अहमद, शौकत अली, उपेंद्र गुप्ता, फैयाज अहमद, राजा अहमद, मंटू साह ने अवैध रूप से ओवरलोडेड बालू के लदे ट्रक के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की।