सिवान: हाई स्कूलों में शुरू हुई मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा

0

परवेज अख्तर/सिवान: गुरुवार से जिले के सभी हाईस्कूलों में मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए शुरू हुई। इस दौरान परीक्षार्थियों को मास्क लगाकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जा रहा था। परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई। बता दें कि कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर के मद्देनजर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक परीक्षा 2022 की प्रायोगिक परीक्षा होम सेंटरों में ही लेने का निर्देश दिया गया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वीमए हाईस्कूल सह राजकीय इंटर कालेज के प्राचार्य राकेश कुमार ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा 22 जनवरी तक कराने का निर्देश बोर्ड द्वारा दिया गया है। प्रायोगिक परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों को शारीरिक दूरी का अनुपालन कराते हुए बैठने की व्यवस्था की गई थी। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा में सभी विद्यार्थियों को शामिल होना अनिवार्य है क्योंकि वही विद्यार्थी मैट्रिक की मुख्य परीक्षा में भाग ले सकेंगे। इस परीक्षा के अंक मुख्य परीक्षा में जुटेंगे।