गोपालगंज: विद्युत अधीक्षक अभियंता विवेकानंद ने मीरगंज में स्थापित पुराने एवं नगर की आपूर्ति के लिए नवनिर्मित 33/11 केवी विधुत उपकेंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थ कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश। मीरगंज विधुत उपकेंद्र के दौरे में अभियंता ने मीरगंज नगर की आपूर्ति के लिए नवनिर्मित 33/11 के विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने शट डाउन लेने एवं देने की तरीकों के साथ ही कर्मचारियों को कार्य करने की शैली का टिप्स दिया एवं गांवों को विद्युत आपूर्ति की जानकारी ली। उन्होंने कर्मचारियों को अपने कर्तव्य के प्रति जागरुक रहने की हिदायत दी एवं खाली समय में बकायदारों को चिंह्नित कर उनसे वसूली करने एवं कनेक्शन काटने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने नए उपकेंद्र की गुणवत्ता कर परीक्षण किया एवं पुराने उपकेंद्र के रखरखाव को सनिश्चित करने को कहा।
विद्युत अधीक्षक अभियंता विवेकानंद ने विधुत कर्मचारियों को सखत् निर्देश दिया कि सभी खराब विधुत मिट्रो को जल्द से जल्द बदला जाए। साथ ही नए विधुत मीट्रो को 100% लगाने का निर्देश दिया। बगैर विधुत मीटर का विद्युत खपत करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। विवेकानंद ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं का बकाया के कारण कनेक्शन काट दिया गया है उनके द्वारा भुगतान नहीं किया गया ऐसे उपभोक्ता का परिसर जांच करना वही गांव तथा शहर शत प्रतिशत बिलिंग हो। बिजली बिल बकाया के विरुद्ध प्रत्येक दिन अभियान चलाकर कनेक्शन कटा जाए। वही अधीक्षक अभियंता द्वारा मीरगंज प्रशाखा के अंतर्गत सलेमपट्टी गांव का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मियों को सखत् निर्देश दिया। मौके पर विद्युत कार्यपालक अभियंता मीरगंज विकास कुमार, सहायक विद्युत अभियंता मीरगंज विवेक कुमार , कनीय विद्युत अभियंता मीरगंज राहुल पटेल व अन्य कर्मी मौजूद थे।