गोपालगंज: वैक्सीनेशन की महा अभियान को लेकर बैठक

0

गोपालगंज: थावे प्रखंड में वैक्सीनेशन की महा अभियान को लेकर प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड के प्रधानाध्यपको की बैठक बीडीओ मनीष कुमार सिंह ने शुक्रवार को किया।प्रखंड में वैक्सीन की शतप्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने के लिए 22 जनवरी व 24 जनवरी को वैक्सीनेशन के लिए महाअभियान चलाकर कैप का आयोजन किया गया जाएगा।जिसको लेकर बीडियो ने बताया की प्रखंड में अबतक मात्र 7 प्रतिशत ही 15 वर्ष से लेकर 18 वर्ष के बच्चों को टीका लगाया जा चुका है।अभी शतप्रतिशत पूरा करने के प्रखंड के हाई स्कूल के प्रधनाध्यपको के साथ बैठक कर लक्ष्य को पूरा करने का निर्णय लिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चिकित्सा प्रभारी डॉ अविनाश कुमार ने बताया की महा अभियान कैप्म का आयोजन मुखीराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थावे, डीएवी थावे, मध्य विद्यालय रामचंद्रपुर,उत्क्रमित उच्च नारायणपुर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय लछवार,उत्क्रमित उच्च विद्यालय सेमरा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय वृंदावन, एकडेरवा, इंदरवा एबादुल्लाह ,बरारीजगदीश,धतिवना व जगमलवा विद्यालयों में 22व 24जनवरी को कैप लगाकर 15 वर्ष से लेकर18 वर्ष के सभी बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।इसके लिए टीम का गठन किया गया है। साथ ही जांच करने के लिए उड़नदस्ता टीम भी गठित हुई है।जो हर सेंटर पर जाकर जांच करेगी। बैठक में सीओ सिद्धनाथ सिंह,स्वास्थ्य प्रबंधक खुशबू कुमारी, बीसीएम गुड़िया कुमारी, अब्दुल कलाम सिद्दीकी ,यूनिसेफ के संजय सिंह,रंजीत कुमार,राकेश भारती,सुनील श्रीवास्तव सहित स्वास्थ्य कर्मी व प्रधानाध्यापक शामिल रहे।