सिसवन: टेम्पो के धक्के से बाइक सवार किशोर की मौत

0
  • घटना के बाद परिवार में मचा कोहराम
  • तीन भाइयों में सबसे छोटा था धर्मेंद्र

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन चैनपुर ओपी क्षेत्र के रामगढ़-मुबारकपुर मुख्य पथ पर नगई मोड़ के समीप टेम्पो के धक्के से बाइक सवार किशोर की मौत हो गई। मृतक स्थानीय निवासी गोपीचंद प्रसाद का पुत्र 13 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार था। शुक्रवार की सुबह वह बाइक से अपने परिजन के साथ चैनपुर काम से जा रहा था। इसी दौरान व टेम्पो की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चैनपुर के एक निजी क्लीनिक में इलाज कराने के बाद उसे सीवान ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। मां मीरा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। जबकि छोटी बहन अनीता बेसुध है। किशोर आकाश सेंट्रल स्कूल का छात्र था। बड़ा भाई मुन्ना प्राइवेट नौकरी करता है। दूसरा भाई संदीप अपने पिता के साथ व्यवसाय में हाथ बंटाता है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। ओपी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि परिजनों ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं कराई है। पुलिस परिजनों के आवेदन का इंतजार कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शादी की खुशी गम में बदली

धर्मेंद्र बहुत ही होनहार था। परिवार में शादी थी। शुक्रवार को चचेरे भाई की बारात जानेवाली थी। पूरा परिवार शादी में मशगूल था। लेकिन बारात जाने से पहले ही सड़क दुर्घटना में किशोर की मौत से पूरा परिवार गमगीन हो गया। खुशी का माहौल क्षण भर में मातम में तब्दील हो गया। धर्मेंद्र के चचेरे भाई हुकुम साह की बारात रसूलपुर थाना क्षेत्र के बेनौत हनुमानगढ़ जाने वाली थी। सभी लोग बारात जाने की खुशी में ही मशगूल थे, तभी अचानक यह घटना घटी और किशोर की मौत हो गई। सामाजिक स्तर पर लोगों के समझाने बुझाने पर हुकुम साह ने जाकर शादी की रस्म पूरी की। शनिवार की सुबह दुल्हन के घर पहुंचने के बाद शवयात्रा निकाली गई।