सिवान: पुलिस ने 11 सौ पीस बंटी-बबली किया जब्त

0
banti babli sharab
  • नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर इलाके से जब्त की गयी है 220 लीटर शराब
  • पुलिस की तत्परता के बावजूद बार्डर से बिहार में शराब की हो रही है इंट्री

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाने की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। 11 सौ पीस बंटी बबली शराब को जब्त किया गया है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों में आंदर ढ़ाला, लक्ष्मीपुर निवासी छोटेलाल यादव का पुत्र अरविंद कुमार यादव व स्व. लखन यादव का पुत्र जय प्रकाश यादव का नाम शामिल है। पुलिस ने उनके पास से शराब ढ़ोने में प्रयुक्त एक बाइक भी जब्त की है। बताया जाता है कि शराब को एक लॉज के पास ही छुपाकर रखा गया था। जहां से कारोबारी मांग के अनुसार बाइक पर उसे ले जाकर होम डिलिवरी कर रहे थे। किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी और पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर छापेमारी कर दी। मौके से भारी मात्रा में शराब बरामद किया जा सका। वहीं दूसरी ओर बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी जिला मुख्यालय के समीप इतनी बड़ी खेप के पहुंचने को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

स्मार्ट कारोबारियों की हुई है इंट्री

मिली जानकारी के अनुसार शराब कारोबार का धंधा इन दिनों युवाओं को खूब भा रहा है। कारोबार में अब पहले सबकुछ पहले जैसा नहीं रहा है अब स्मार्ट करोबारी इस धंधे में अपना हाथ आजमाने लगे हैं और काफी हद तक सफल होने में कामयाब भी हो रहे हैं। बार्डर इलाकों से इतनी बड़ी खेप बिहार में प्रवेश के बावजूद पुलिस को भनक तक नहीं लगने का यह भी एक मुख्य कारण बताया जा रहा है। जानकारों का मानना है कि पुलिस पहले की तरह ही लकीर पर डंडे पीटने में परेशान है।