छपरा: अब सारण में सोने की लूट, थाने के पास से ही गहने व नकदी लूट ले गए अपराधी

0

छपरा: बिहार के सारण में फिर बड़ी लूट हो गई है। सारण जिला के पानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पानापुर बाजार स्थित रोशनी ज्वेलर्स नाम की दुकान से सोमवार को दिनदहाड़े दो बदमाशों ने 13 लाख रुपये का आभूषण एवं 50 हज़ार नकदी लूट ली। घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाश बाइक से फरार हो गए। दुकान पर बैठे किशोर के काफी शोर मचाने पर जब तक लोग जुटते बदमाश फरार हो चुके थे। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पानापुर बाजार स्थित रोशनी ज्वेलर्स के मालिक ज्ञान कुमार यादव ने सुबह में दुकान खोली। इसके बाद गहने का बैग और नकदी दुकान में ही रख दी। इसके बाद वे कुछ सामान लेकर गांव में ग्राहकों को दिखाने के लिए दुकान से चले गए। दुकान पर उनका भतीजा 15 वर्षीय राजकुमार बैठा था। बताया जाता है कि इसी बीच एक बाइक पर सवार दो युवक दुकान में पहुंचे। राजकुमार से कुछ आभूषण दिखाने को कहा। राजकुमार बैग से आभूषण निकालने लगा। इसी दौरान बदमाश ने उसके हाथ से झपट्टा मारकर बैग छीना और बाइक से फरार हो गए। इस घटना से हक्‍का-बक्‍का राजकुमार ने पीछा करते हुए काफी शोर मचाए गया, लेकिन बदमाश फरार होने में सफल रहे।

इसकी जानकारी मिलते ही ज्ञान कुमार यादव तत्काल ही दुकान पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बैग में 300 ग्राम सोना और 50 हज़ार रुपये नगद था।यह घटना पानापुर थाना से मात्र 100 मीटर की दूरी पर घटित हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। दिनदहाड़े हुए इस घटना को लेकर दुकानदारों एवं व्यवसायियों के साथ आम लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश है। आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगाल रही है।