कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक
परवेज अख्तर/सिवान: कलेक्ट्रेट स्थित डीएम के कार्यालय कक्ष में मंगलवार को जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई। डीएम अमित कुमार पांडेय ने उर्वरक प्रतिष्ठानों पर औचक छापेमारी जारी रखने का निर्देश दिया। डीएओ जयराम पाल ने बताया कि निर्धारित दर से अधिक कीमत पर उर्वरक की बिक्री करने पर साहू विकास खाद बीज भंडार तरवारा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। खुदरा उर्वरक विक्रेताओं द्वारा बिक्री में अनियमितता बरते जाने पर साहू विकास खाद बीज भंडार तरवारा, आदर्श बीज भंडार पचरुखी व गुप्ता खाद बीज भंडार तेनुआ मोड़ गुठनी की उर्वरक अनुज्ञप्ति रद्द कर दी गई है।
इसी क्रम में जिले में उर्वरक की उपलब्धता के संदर्भ में जानकारी देते हुए डीएओ ने बताया कि वर्तमान में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर 2700 मीट्रिक टन अलग-अलग कम्पनियों की यूरिया उपलब्ध है। 27 जनवरी को सीवान रैक प्वाइंट में इफको यूरिया 2000 मीट्रिक टन उपलब्ध हो जाएगी। इसके अलावा जिले में 27000 बोतल नैनो यूरिया उपलब्ध है, जो कि 27000 एकड़ के लिए पर्याप्त है। ऐसे में जिले में यूरिया की कहीं कोई कमी नहीं है। डीएओ ने बताया कि जिले में उर्वरक के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी के लिए कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबंधक व किसान सलाहकार की प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि निर्धारित दर पर किसानों को यूरिया उपलब्ध करायी जा सके। बैठक डीसीओ निकेश कुमार व इफको के मुख्य क्षेत्र प्रबंधक अमरदीप कुमार थे।