- जिले में गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने की तैयारी पूरी
- राजेन्द्र स्टेडियम मैदान में आज डीएम फहराएंगे झंडा
परवेज अख्तर/सिवान: जिला प्रशासन के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य व यादगार बनाने में बच्चे से लेकर बूढ़े तक देशभक्ति की भावना के साथ जुट गए हैं। गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले मंगलवार को शहर के जेपी चौक व बड़ी मस्जिद समेत अन्य जगहों पर बाजारों में भारतीय तिरंगा झंडा की खूब खरीद बिक्री होती रही। पूरा बाजार राष्ट्रीय ध्वज, स्टिकर, फीता, टोपी आदि से पटा रहा। इधर, शहर के राजेन्द्र स्टेडियम मैदान स्थित मुख्य समारोह स्थल में 73 वें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी भी पूरी हो चुकी हैं। डीएम अमित कुमार पांडेय राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद झंडे को सलामी देंगे। डीएवी हाई स्कूल के बैंड धुन पर छात्राएं राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत करेंगी।
इसके बाद सार्जेंट मेजर मो. एसरार खान व सेकेंड कमांडर संजना कुमारी की अगुआई में बिहार विशेष शस्त्र पुलिस के एसआई सत्येन्द्र कुमार सिंह, डीएपी महिला परेड हवलदार 63 अशोक कुमार राय, डीएपी पुरुष परेड में हवलदार 64 अरविंद कुमार सिंह व बिहार गृह रक्षा वाहिनी के हवलदार 72 अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में महिला-पुरुष जवान परेड में शामिल होंगे। इधर, कलेक्ट्रेट, डीआरडीए, जिला परिषद, नगर परिषद, शिक्षा विभाग समेत अन्य ऑफिस में गणतंत्र दिवस की तैयारी को ले अधिकारी व कर्मचारी पूरे दिन लगे रहे। जिले के स्कूल व कॉलेजो में गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराया जाएगा। हालांकि इस बार का गणतंत्र दिवस समारोह कई मामलों में बदला-बदला नजर आएगा। वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण शारीरिक दूरी, मास्क व सेनेटाइजर का ध्यान रखना पड़ेगा।