शहर में हंगामा पर उतरे छात्र : जहानाबाद में पुलिस ने चलायी गोली

0

पटना: आरआरबी एवं एनटीपीसी रिजल्ट में धांधली को लेकर छात्रों का आंदोलन जहानाबाद में उग्र रूप धारण कर लिया है । आक्रोशित भीड़ को भगाने के लिये पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा है । पुलिस ने लाठी डंडे चलाने के साथ साथ आंसू गैस के गोले और दो राउंड फायरिंग भी की। उग्र भीड़ ने पुलिस पर जमकर पथराव भी किया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दरअसल, में बिहार के कई हिस्सों पटना,नवादा बक्सर और आरा में पुरजोर प्रदर्शन करने के बाद अब जहानाबाद में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। प्रदर्शनकारियों ने 26 जनवरी की अहले सुबह से ही रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर रेलवे ट्रैक पर कब्जा जमा लिया था और जमकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान रेल अधिकारी एडीआरएम, एसडीओ एसडीपीओ,आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारी प्रदर्शनकारियों को समझाने बुझाने की हर संभव प्रयास में विफल हो गए। प्रदर्शनकारी मानने की बजाय लगातार प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे थे। परीक्षार्थियों के प्रदर्शन के कारण जहानाबाद में पीजी रेल खंड पर तकरीबन 8 घण्टे तक ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। जिसके कारण यात्रियों को भी काफी परेशानी बढ़ गई है।

आखिरकार एसडीपीओ और एसडीओ के अगुवाई में पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस के द्वारा खदेड़े जाने के दौरान उग्र छात्रों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। नतीज़तन पुलिस ने आँसू गैस के गोले और फायरिंग कर स्थिति पर काबू पाया। इस दरम्यान गनीमत यह रही की कोई अनहोनी या जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।