परवेज अख्तर/सिवान : उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार की अलसबुह गुठनी थाना क्षेत्र के बेलौर मोड़ समीप छापेमारी कर 243 बोतल देशी शराब के साथ तीन शराब के धंधेबाज को दो बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज दरौली थाना क्षेत्र का दोन निवासी हरिशंकर चौधरी, पवन कुमार राम व महेश मांझी है। उत्पाद निरीक्षक जनार्दन प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि यूपी से तीन शराब धंधेबाज अपनी बाइक पर शराब लेकर आ रहे हैं। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान यूपी से दो बाइक पर तीन धंधेबाज दो बोरे को लेकर आ रहे थे। इसी बीच उन्हें रोक कर पकड़ लिया गया। पकड़े जाने के बाद जब बोरे की तलाशी ली गई तो उसमें से 243 बोतल शराब बरामद किया गया। जब्त शराब की कीमत 50 हजार बताई जा रही है। उत्पाद पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त दो बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीएल 6एस 2200 व यूपी 52एपी 6462 को जब्त कर लिया। छापेमारी टीम में अवर निरीक्षक राजेश सिन्हा व अन्य उत्पादकर्मी व सशस्त्र बल शामिल थे। गिरफ्तार धंधेबाजों को उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
यूपी से 50 हजार की शराब लेकर आ रहे तीन धंधेबाज गिरफ्तार
विज्ञापन